Outreach Programs

National Cadet Corps (NCC)

The NCC Unit established in the college, helps the students to become responsible citizens of the country, makes them confident, self relevant and develops leadership qualities and team spirit. There are two platoons of senior division in Army Wing of NCC working in the college.

Total Platoons – 02
Cadets Enrolled – 105
Officer Incharge: Major Dr. Archana Paul

NSS Special Camp 2021

International Yoga Day 2021

https://www.youtube.com/shorts/lXxOEdRkh2Y

https://youtube.com/shorts/lXxOEdRkh2Y?feature=share

International Yoga Day 2022

आज दिनांक 21.6.2022 को जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक के तौर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के योगाचार्य एवं स्टेट ऑफिसर (यूपी ईस्ट) व इंचार्ज इंद्रभान हिमालय जी योगाभ्यास कराने हेतु आमंत्रित थे। योग शिविर का प्रारंभ प्रातः 8:00 बजे हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दीपशिखा बनर्जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए योग प्रशिक्षक इंद्रभान जी का स्वागत किया एवं दैनिक जीवन में योग के अनुसरण एवं उसके लाभ पर प्रकाश डाला। श्री इंद्रभान जी ने योग शिविर का प्रारंभ ईश ध्यान एवं वैदिक मंत्रों के साथ किया तथा वर्तमान जीवन शैली में दैनिक शारीरिक अनुशासन के तौर पर योग के बहिरंग साधनों एवं विशेषतया प्राणायाम के अभ्यास पर बल दिया।
योग शिविर में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त इकाइयों की स्वयंसेविकाओं एवं कार्यक्रम अधिकारियों सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं प्राध्यापिकाओं ने भाग लिया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के प्रति जागरूकता हेतु महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णयकर्ता के रूप में महाविद्यालय की डॉ. काजल देब, डॉ. नंदिनी मुखर्जी एवं डॉ. मीनाश्री यादव जी रहीं। उक्त पोस्टर प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा दीक्षा पांडे को प्रथम स्थान श्रुति सिंह, सृष्टि द्विवेदी, विधि कुशवाहा को शिवानी यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीपशिखा बनर्जी एवं आमंत्रित योग प्रशिक्षक श्री इंद्रभान हिमालय जी ने संयुक्त रुप से उक्त छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया। योग शिविर में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सोत्साह प्रतिभाग करते हुए योगाभ्यास किया।